दिल्ली पर मंडराया बाढ़ का खतरा. यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. हरियाणा के हथिनीकुंड से छोड़ा गया पानी मुसीबत बना. दिल्ली के वज़ीराबाद, सोनिया विहार, शास्त्री पार्त, गांधी नगर, ओखला समेत कई इलाकों में बाढ़ का खतरा है. दोपहर बाद यमुना विकराल रूप ले सकती है.