ओडिशा के बाद मिशन गुजरात पर निकलेंगे प्रधानमंत्री. आज शाम सूरत में होगा मेगा रोड शो. अगवानी में लगी 12 हजार मीटर लंबी साड़ी. सेल्फी के लिए 22 फीट ऊंचा स्टेच्यू कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा - 2019 जीतने के लिए कर सकती है पाकिस्तान से युद्ध. ईवीएम पर भी साधा निशाना. बोले -एक शख्स ने 2 करोड़ में विधानसभा के नतीजे बदलने का किया दावा. इसके अलावे देखिए दूसरी बड़ी खबरें.