रैली से पहले पीएम मोदी 400 करोड़ रुपए की लागत वाले किरण मल्टी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का करेंगे उद्घाटन, 9 बजे तय है कार्यक्रम. साढे दस बजे मोदी इच्छापुर गांव में हीरा बोर्से एसईजेड भी जाएंगे, यहां हीरा पॉलिशिंग यूनिट का भी करेंगे उद्घाटन. आज बीजापुर गांव का भी पीएम मोदी करेंगे दौरा, मवेशी चारा संयंत्र और आइसक्रीम संयंत्र का भी करेंगे उद्घाटन. साथ ही देखिए दूसरी बड़ी सौ खबरें.