जम्मू कश्मीर के त्राल में 5 आतंकियों के छुपे होने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक जैश ए मोहम्मद के पांच आतंकी इस इलाके में छुपे हुए हैं. सेना इनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है. शनिवार को सुरक्षा बलों ने त्राल में 3 आतंकियों को मार गिराया था.एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादी मारे गये. अधिकारी ने कहा कि यहां से करीब 36 किलोमीटर दूर त्राल में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी जहां शनिवार की सुबह मारे गये, वहीं एक अन्य आतंकी गुफा में छिप गया था.