scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: इंद्रेश कुमार ने राम मंदिर में जजों को बताया बाधक

नॉनस्टॉप 100: इंद्रेश कुमार ने राम मंदिर में जजों को बताया बाधक

संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने राम मंदिर की राह में सुप्रीम कोर्ट के जजों को बाधा बताया. उन्होंने कहा कि जज तीन बाधाओं में से एक है. शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के लिए भगवान का वरदान बताते हुए कहा कि मोदी के सामने एसपी-बीएसपी गठबंधन कुछ नहीं. बीजेपी ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने का ऑल इंडिया प्लान बनाया. अगले चार दिनों तक बीजेपी के मुख्यमंत्री और नेता 50 से अधिक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. अखिलेश- मायावती के गठबंधन पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नाक टेकने और रगड़ने वाली दोस्ती ज्यादा दिन नहीं टिकेगी.

RSS leader Indresh Kumar said, the judges were creating hurdles in construction of the Ram temple in Ayodhya by delaying justice. He said that the Congress party created hurdle on the way of Ram Temple by adopting the delay tactics in the Supreme Court. He also said, RSS demand that the government bring an ordinance for construction of the temple.

Advertisement
Advertisement