डोनाल्ड ट्रंप ने कैपिटल हिल में लाखों लोगों की मौजूदगी में अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली. शपथग्रहण के बाद अपने भाषण में ट्रंप ने अमेरिका फर्स्ट का नारा दिया. उन्होंने अमेरिका को फिर गौरवशाली बनाने की बात कही. ट्रंप ने अपने भाषण में कहा कि हम अमेरिका को फिर महान बनाएंगे. अमेरिकियों की आवाज हमेशा सुनी जाएगी. अमेरिका के नए राष्ट्रपति ने स्वदेशी का नारा दिया. अमेरिकी समय के मुताबिक दोपहर ठीक 12 बजे ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली. ऐतिहासिक लिंकन बाइबल पर हाथ रखकर बागडोर संभाली. शपथग्रहण समारोह में दिग्गजों का तांता लगा. पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और जॉर्ज बुश जूनियर भी मौजूद रहे.