पंजाब और गोवा में चुनाव प्रचार का गुरुवार को आखिरी दिन है. 4 फरवरी को दोनों राज्यों में मतदान होना है. पंजाब में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी के चार रोड शो. सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर भी रैलियां करेंगे. अरविंद केजरीवाल लुधियाना में सभा को संबोधित करेंगे और शाम को दिल्ली वापसी करेंगे. आम आदमी पार्टी पंजाब और गोवा में पोलिंग बूथ पर नजर रखने के लिए 15000 सीसीटीवी कैमरे की तैनाती करेगी. पार्टी कार्यकर्ता कैमरे के साथ नजर रखेंगे. डेरा सच्चा ने पंजाब चुनाव में बीजेपी अकाली दल गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान किया. आम आदमी पार्टी ने प्रचार के लिए दिल्ली और बिहार से मजदूर मंगाए. रूड़की में चुनाव प्रचार में भीड़ जुटाने के लिए डांसर का इस्तेमाल किया गया.