अमेठी सीट को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में समझौता नहीं हो पा रहा है. इलाके के कद्दावर कांग्रेस नेता संजय सिंह ने ऐलान किया कि अमेठी से पत्नी अमिता चुनाव जरूर लड़ेंगी. समाजवादी पार्टी ने गायत्री प्रजापति को अमेठी से उम्मीदवार बनाया है. सीएम अखिलेश यादव खुद उनके लिए जनता से वोट मांग चुके हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को यूपी में तीन रैलियां करेंगे. अलीगढ़, शामली, मथुरा में राहुल सभा को संबोधित करेंगे. 11 फरवरी को यहां मतदान होगा. अखिलेश यादव की सोमवार को फिरोजाबाद में चुनावी रैली होगी. फर्रुखाबाद और आगरा में गरजेंगी मायावती.