पंजाब में आज होने वाले निकाय चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरा कर ली गई हैं. सत्ताधारी कांग्रेस, मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (आप) और शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी गठबंधन इन चुनावों में भाग ले रहे हैं. इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव के बाद यह चुनाव तीनों पार्टियों के लिए यह पहली परीक्षा जैसा माना जा रहा है.तीन नगर निगमों समेत 29 नगरपालिका परिषदों और नगर पंचायतों के प्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए रविवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू कराया जाएगा. शाम 4 बजे तक चलने वाले मतदान के बाद रविवार को ही इनके परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.