उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में मतदान की रफ्तार सामान्य. यूपी में 12 बजे तक 25 फीसदी वोटिंग, सड़सठ सीटों के लिए डाले जा रहे हैं वोट उत्तराखंड के 70 में से 69 सीटों के लिए आज हो रहा है मतदान, कर्णप्रयाग सीट पर बीएसपी उम्मीदवार की हादसे में मौत की वजह से मतदान रद्द यूपी के शाहजहांपुर में कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने डाला वोट, जीत का किया दावा.रामपुर में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान स्वार सीट से हैं उम्मीदवार. कहा, रामपुर जितना विकास कहीं और नहीं बरेली में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और उनकी पत्नी पहुंचे बूथ पर, मताधिकार का किया इस्तेमाल.