निर्भया के दोषियों के खिलाफ केंद्र सरकार की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई. पटियाला हाउस कोर्ट के फांसी के फैसले केंद्र ने दी चुनौती. पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों की फांसी की सजा पर अगले आदेश तक लगाई थी रोक. केंद्र ने हाईकोर्ट में इसे दी चुनौती. दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र की याचिका पर चारों दोषियों को जारी किया है नोटिस, तिहाड़ जेल के डीजी और तिहाड़ जेल सुप्रिटेंडेंट को भी नोटिस जारी. निर्भया केस के दोषी अक्षय ने फांसी के फैसले के खिलाफ राष्ट्रपति के पास दी 'दया याचिका'. सॉलीसीटर जनरल ने उठाए सवाल. निर्भया के दोषी मुकेश और विनय की राष्ट्रपति खारिज कर चुके हैं दया याचिका. मुकेश की तरह विनय भी दया याचिका खारिज होने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दे सकता है चुनौती. नॉनस्टॉप 100 में देखें ताजा खबरें.
The Delhi High Court takes up hearing on a plea by the Centre challenging the stay issued on the hanging of four convicts in the 2012 Nirbhaya gangrape and murder case. Following the petition that was filed on Saturday, Delhi High Court sought a response from the four convicts, Mukesh Kumar, Vinay Sharma, Pawan Gupta and Akshay Singh. The court has also issued notice to DG (Prisons) and Tihar Jail authorities, seeking their stand on the central government's plea.