निर्भया केस के गुनहगारों को एक साथ होगी फांसी, दिल्ली हाईकोर्ट ने कानूनी दांव पेंच अपनाने के लिए दी 7 दिन की मोहलत. निर्भया केस में केंद्र सरकार की अर्जी खारिज. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा दोषियों को अलग-अलग फांसी नहीं दी जा सकती. कोर्ट ने दोषियों की फांसी में देरी पर अथॉरिटीज को भी लगाई फटकार. कोर्ट ने कहा दोषियों को पर्याप्त समय दिया जा चुका है. दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले पर निर्भया की मां आशा देवी ने स्वागत, कहा- डेडलाइन के तुरंत बाद दी जाए फांसी.
Hearing Centre's plea in Nirbhaya gangrape and murder case, a Delhi High Court on Wednesday said that the convicts have seven days in which they can exhaust all their legal remedies. The court said, all the four convicts will be hanged on the same date. Watch the top headlines.