scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: राष्ट्रपति ने खारिज की निर्भया के दोषी की दया याचिका

नॉनस्टॉप 100: राष्ट्रपति ने खारिज की निर्भया के दोषी की दया याचिका

निर्भया केस में दोषी मुकेश कुमार की दया याचिका पर बड़ी खबर, राष्ट्रपति ने भी  किया खारिज. आज ही गृह मंत्रालय से राष्ट्रपति के पास भेजी गई थी याचिका, अभी 3 और दोषियों के पास दया याचिका का विकल्प. गुनहगारों की फांसी में देरी से रो पड़ी निर्भया की मां. सरकार से लगाई गुहार. निर्भया के सभी 4 गुनहगारों को तिहाड़ के जेल नंबर 3 में शिफ्ट किया गया, वहीं है फांसी कोठी.

President Ram Nath Kovind has rejected the mercy petition of one of the convicts in the Nirbhaya gangrape case. Sources have told India Today that the Rashtrapati Bhavan has communicated the decision of the President to the Union Home Ministry. The Ministry of Home Affairs had earlier in the day forwarded the mercy petition of convict Mukesh Singh to the President, recommending its rejection, officials had said.

Advertisement
Advertisement