नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को एक विवादित बयान देते हुए कहा कि कश्मीर में भी अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए. इस बयान के बाद सियासी गलियारों में भूचाल मच गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद की चुनावी रैली में उमर अब्दुल्ला पर कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री की वकालत वाले बयान पर पलटवार किया है. पीएम मोदी ने उमर अब्दुल्ला के बयान पर सोमवार को निशाना साधते हुए कांग्रेस और महागठबंधन की पार्टियों के नेताओं से कहा कि वे इस बयान पर अपना रुख साफ करें. देखें अब तक की बड़ी खबरें.
National Conference leader Omar Abdullah has invited controversy for his demand of a separate prime minister for Jammu and Kashmir. Prime Minister Narendra Modi lashed out at Omar Abdullah for his controversial comment. While addressing a political rally on Monday, he asked Congress to explain the comment of its ally in Jammu and Kashmir. Watch this video for the top headlines.