केरल में सैलाब की आफत के बीच ‘ऑपरेशन मदद’ का आज 12वां दिन है, एर्नाकुलम में बीमार बुजुर्ग महिला को एयरलिफ्ट किया गया. बाढ़ प्रभावित इलाके में वायुसेना के जवान हेलिकॉप्टर से खाद्य सामग्री गिरा रहे हैं. चारों तरफ जलभराव दिखा है. हेलिकॉप्टर की आवाज सुनकर घर की क्षतों पर पीड़ित आ जाते हैं.