साध्वी प्रज्ञा के नाथूराम गोडसे को देशभक्त वाले बयान से बैकफुट पर बीजेपी. इस पर संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा देखने को मिला. विपक्ष ने साध्वी के बयान पर चर्चा की मांग की जिस पर स्पीकर ने इनकार कर दिया. विपक्ष ने किया वॉकआउट. राजनाथ सिंह ने की साध्वी प्रज्ञा के बयान की निंदा. बोले गोडसे को देशभक्त मानने की सोच निंदनीय. देखिए नॉनस्टॉप 100.
The opposition has walked out of the Lok Sabha in protests after Speaker Om Birla said there will be no debate on the controversial remark of BJP MP Pragya Thakur on Nathuram Godse. The remark has already led to a political firestorm in and outside Parliament. Watch Non Stop 100.