scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: ED के आरोपों से चिदंबरम का इनकार, संपत्तियों तथा बैंक खातों को बताया वैध

नॉनस्टॉप 100: ED के आरोपों से चिदंबरम का इनकार, संपत्तियों तथा बैंक खातों को बताया वैध

तीन देशों की यात्रा से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी ने अरूण जेटली के घर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने जेटली की तस्वीर पर चढ़ाए फूल. पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता पी. चिदंबरम पर INX मीडिया केस में डबल शिकंजा कस रहा है. एक तरफ वह 30 अगस्त तक केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की हिरासत में हैं, तो वहीं दूसरी ओर इसी केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी उनपर शिकंजा कसने की तैयारी में है. सुप्रीम कोर्ट में इसी मसले पर आज भी सुनवाई हो रही है. ईडी के हलफनामे पर पी चिदंबरम में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब. चिदंबरम ने ईडी के आरोपों से किया इनकार. कोर्ट में चिदंबरम ने कहा- ED जिन संपत्तियों तथा बैंक खातों का हवाला दे रहा है, वो सभी वैध. नॉनस्टॉप 100 में देखें अब तक की सभी ताजा खबरें.

Prime Minister Narendra Modi on Tuesday visited the family members of late former Finance Minister Arun Jaitley after returning from three nation tour. He paid tributes to his former cabinet colleague. In other news, senior Congress leader and former finance minister P Chidambaram denied ED charges levelled against him. He claimed in court that properties and bank accounts on which ED is framing him are legal. Watch the top headlines in Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement