25 जनवरी से रिलीज होने जा रही फिल्म पद्मावत पर सुलग उठा देश, गुजरात के बनासकांठा में पद्मावत के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने जलाए कई वाहन, सड़क पर टायर जलाकर रोकी राह. बनासकांठा में सड़कों पर जगह-जगह की गई आगजनी. पत्थर डालकर और टहनियां जलाकर लगाया गया जाम. कानून से बेखौफ दिखे प्रदर्शनकारी, जाम से वाहनों की लगी लंबी कतार, जलते टायर हटाते दिखे पुलिकर्मी. देखें- 'नॉनस्टॉप 100' का ये पूरा वीडियो.