पाकिस्तान के नापाक मंसूबे की कीमत चुका रही जम्मू कश्मीर की अवाम, बने युद्ध जैसे हालात. आर.एस पुरा में पग-पग पर दिखे पाकिस्तानी बेशर्मी के निशान, गोलाबारी से उजड़े घर, जले खेत खलिहान. आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी से 15 साल के लड़के समेत दो आम नागरिकों की मौत, कई लोग घायल. पाकिस्तान की नापाक करतूत में रेंजर्स को मिला सेना का भी सहयोग. देखें- 'नॉनस्टॉप 100' का ये पूरा वीडियो.