CBSE पेपर लीक पर बोले- शिक्षा मंत्री, 16 लाख छात्रों की पीड़ा को हम समझते हैं, बख्शे नहीं जाएंगे दोषी, जावडेकर ने कहा- कल रात अनेकों अभिवावकों की तरह हमें भी नहीं आई नहीं. कल हुई कैबिनेट बैठक पर मोदी सरकार के कई मंत्रियों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी ... केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सर्व शिक्षा अभियान में हुए बड़े बदलावों का किया जिक्र. जावडेकर के मुताबिक- आने वाले साल में 10 लाख छात्रों को मिलेगा एजुकेशन लोन ... सरकार भरेगी ब्याज...डिजिटल बोर्ड की नई पहल का किया जिक्र.