फ्रांस की राजधानी पेरिस में गुरुवार रात एक बंदूकधारी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई. जबकि दो जवान घायल हो गए. आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. पुलिस पर हमले के बाद जब हमलावर ने भागने की कोशिश की तो उस पर अटैक किया गया. जवाबी हमले में हमलावर को मार दिया गया. ये हमला पेरिस के चैम्स-एलीसीस शॉपिंग डिस्ट्रिक्ट में हुआ.