पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रों ने मिर्जापुर में सोलर प्लांट का किया उद्घाटन ... सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहे मौजूद. मिर्जापुर से वाराणसी लौटे पीएम मोदी और मैक्रां .... शहनाई के साथ हुआ स्वागत. आज दोपहर बाद में बनारस के अस्सी घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी और मैक्रों .....पीएम मोदी और इमैनुअल मैक्रॉन गंगा में करेंगे नौका विहार, 7 हेलीकॉप्टर बनारस के चप्पे चप्पे पर रखेंगे नजर. मैक्रों के स्वागत के लिए पीएम मोदी पहले ही पहुंच गए थे बाबतपुर एयरपोर्ट ....सीएम योगी ने किया स्वागत ... राज्यपाल रामनाइक भी रहे मौजूद.