सोलापुर की रैली में पीएम मोदी का राफेल विवाद पर हल्ला बोल. यह चौकीदार सोता नहीं. पीएम ने कहा कमीशन खोरों के सारे दोस्त इकट्ठा होकर चौकीदार को डराने का सपना देख रहे हैं. इसके अलावा पीएम ने कहा चौकीदार को मिल रही है जनता से शक्ति. पीएम का दावा वो लोग लाख मुझे गाली दें, झूठ बोलें, ये सफाई अभियान जारी रहेगा. राफेल पर आरोप कहीं मिशेल मामा की सौदेबाज़ी से ही वो डील रुक तो नहीं गई थी?
During his Sollapur rally, PM Modi answered questions over Rafale deal. He said that, this watchman (Chaukidar) doesn not sleep. He also said that friends of corrupt people are dreaming to scare this watchman by coming together. Apart from this he also said that watchman is getting power from publics. PM Modi while attacking the opposition said that, whether they abuse me, whether they lie, I will continue this cleaning campaign.