इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐसी सुपर सुनामी चली कि जात-पात के सभी समीकरण पूरी तरह ध्वस्त हो गए. बंपर जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी उन लोगों के घरों का रूख किया, जिन्होंने बीजेपी को खून-पसीने से सींच पर खड़ा किया. आज पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की. PM मोदी ने LK आडवाणी से जीत का आशीर्वाद लिया, जिसके बाद वह पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से भी मिलने पहुंचे. मोदी ने जोशी को बताया अपना गुरु. देखें अब तक 100 बड़ी खबरें.
Prime Minister Narendra Modi and Bharatiya Janata Party chief Amit Shah met senior BJP leaders LK Advani and Murli Manohar Joshi on Friday after stunning victory in Lok Sabha elections. Both PM Modi and Shah sought the blessings of the veteran leaders. PM Modi called Murli Manohar Joshi his guru in politics. Notably, the Bharatiya Janata Party led NDA got an absolute majority in general elections by bagging 348 seats. Watch the top headlines here.