पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर जा रहे हैं गुजरात...राजकोट में स्वागत की जबरद्स्त तैयारी. राजकोट में पीएम का आठ किलोमीटर लंबा रोड शो...सीएम विजय रूपाणी के गृह जिले में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी. राजकोट में 18,000 दिव्यांगों के बीच होंगे पीएम. करीब 35 करोड़ की सहायता सामग्री का वितरण. सौराष्ट्र में आजी डैम का उद्घटान करेंगे पीएम...इसके बाद राजकोट में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस साल चौथी बार गुजरात के दौरे पर जा रहे हैं पीएम मोदी...साल के आखिर में गुजरात में होने वाले हैं विधान सभा चुनाव. अब तक की बड़ी खबरों के लिए देखिए नॉनस्टॉप 100...