सिंगापुर में नानयांग टेक्निकल यूनिवर्सिटी में दिखा मनोरंजक नजारा. यूनिवर्सिटी पहुंचे पीएम मोदी ने रोबोट लेडी से की बात. नानयांग यूनिवर्सिटी ने रोबोट ने पीएम मोदी सामने दिखाए कई करतब. दोनों हाथों में लेकर लहराया दोनों देशों का झंडा, मोदी ने सिंगापुर से डिजिटल साझेदारी को बताया अहम. आज सिंगापुर दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी का राष्ट्रपति भवन में हुआ शानदार स्वागत.