दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की आज पहली यात्रा है. केरल के प्रसिद्ध गुरुवायूर मंदिर में आज पीएम दर्शन करेंगे. आज सुबह 10 बजे थ्रिसूर जिले में स्थित गुरुवायूर मंदिर में पीएम मोदी विशेष पूजा अर्चना करेंगे. पूजा के बाद पीएम बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे. प्राचीन गुरुवायूर मंदिर के गर्भगृह में श्री कृष्ण की मूर्ति है. पीएम मोदी केरल दौरे के लिए कल रात ही कोच्चि पहुंच गए थे जिसके बाद वे एर्नाकुलम गेस्ट हाउस में रुके.
After being Prime Minister again, Narendra Modi is on his first tour. PM will be visiting to famous Guruvayur temple in Kerela. After worshiping in the temple PM Modi will address the BJP workers. PM reached Kochi yesterday night and stayed in the Ernakulam guest house.