जापान दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का टोक्यो के इंपीरियल होटल में जोरदार स्वागत, खूब गूंजे 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी' के नारे. टोक्यो में आधी रात को स्वागत करने पहुंचे भारतीयों को देख पीएम हुए मंत्रमुग्ध, हर किसी से मिलाए हाथ. जापान के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मोदी करेंगे जापानी पीएम के साथ 13वें भारत-जापान द्विपक्षीय सम्मेलन में शिरकत, द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा. देखें- नॉनस्टॉप 100 का पूरा वीडियो.
PM Narendra Modi arrives in Tokyo to a warm welcome for his 5th Annual Summit with Shinzo Abe. Prime Minister Narendra Modi on Saturday said his meeting with Japanese counterpart Shinzo Abe will add new vigour to the strong friendship between the two countries as he arrived here to attend the 13th India-Japan annual summit.