scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: PM मोदी ने किया अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास

नॉनस्टॉप 100: PM मोदी ने किया अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास

पीएम मोदी ने लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का किया अनावरण, सीएम योगी लखनऊ के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस मौके पर रहे मौजूद. वाजपेयी की 25 फुट ऊंची और 5 टन वजन वाली कांस्य प्रतिमा का अनावरण हुआ, जयपुर की एक कंपनी ने 89 लाख रुपये में बनाई ये प्रतिमा.अनावरण के मौके पर पीएम मोदी को मिला खास तोहफा, पीएम को भेंट की गई उन्ही की प्रतिमा. लखनऊ में पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी का भी किया शिलान्यास.पीएम मोदी ने कहा- लखनऊ से सांसद रहते अटल जी ने विकास को नई ऊंचाई दी, अब यहां से सांसद रहते राजनाथ जी इसे संवार रहे हैं

Prime Minister Narendra Modi unveiled a statue of former PM Atal Bihari Vajpayee at the Lok Bhawan in Lucknow. He also laid the foundation stone for the Atal Bihari Vajpayee Medical University in Lucknow. Watch the video to keep a tab on other important news of the day.

Advertisement
Advertisement