scorecardresearch
 
Advertisement

पीएम मोदी बोले- दूसरे देशों में तेजी से फैला कोरोना, नॉनस्टॉप 100 में देखें बड़ी खबरें

पीएम मोदी बोले- दूसरे देशों में तेजी से फैला कोरोना, नॉनस्टॉप 100 में देखें बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के 65वें भाग में एक बार फिर से देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि देश में, सबके सामूहिक प्रयासों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई बहुत मजबूती से लड़ी जा रही है. हमारी जनसंख्या ज़्यादातर देशों से कई गुना ज्यादा है, फिर भी हमारे देश में कोरोना उतनी तेजी से नहीं फैल पाया, जितना दुनिया के अन्य देशों में फैला. पीएम ने आगे कहा कि कोरोना से होने वाली मृत्यु दर भी हमारे देश में काफी कम है. जो नुकसान हुआ है, उसका दु:ख हम सबको है, लेकिन जो कुछ भी हम बचा पाएं हैं, वो निश्चित तौर पर देश की सामूहिक संकल्पशक्ति का ही परिणाम है. नॉनस्टॉप 100 में देखें बड़ी खबरें.

The Prime Minister Narendra Modi addressed the nation in his radio address Mann Ki Baat on Sunday. PM Modi said that India's fight against Covid-19 is people-driven and is being powered by the innovative spirit of our citizens. He also said, our population is many times more than other countries, challenges are different still Covid-19 didn't spread so rapidly as in other countries and the fatality rate is also notably lower. Watch the other top headlines sin Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement