आज से कर्नाटक के 2 दिन के दौरे पर पीएम मोदी, तुमकुर की रैली में सीएए के विरोध पर कहा- पाकिस्तान की हरकतों को बेनकाब करने की जरूरत. पीएम मोदी ने कहा - नारे लगाने हैं तो पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार से जुड़े नारे लगाइए, दलित-पीड़ित-शोषितों के समर्थन में जुलूस निकालिए. रैली से पहले श्री सिद्धागंगा मठ गए पीएम मोदी, मठ प्रमुख से लिया आशीर्वाद. पीएम के दौरे से पहले पुलिस ने किसानों को लिया हिरासत में, काले झंडे दिखाने की कर रहे थे तैयारी. देखें अन्य बड़ी खबरें.