scorecardresearch
 
Advertisement

PM मोदी बोले- दुनिया का भारत पर बढ़ा भरोसा

PM मोदी बोले- दुनिया का भारत पर बढ़ा भरोसा

पीएम मोदी ने आज उद्योग मंडल सीआईआई के वार्षिक सत्र को किया संबोधित, कोरोना संकट के बीच कहा- मुझे पूरा भरोसा है भारत फिर विकास की राह पर दौड़ पड़ेगा. पीएम मोदी ने कहा- भारत को फिर से तेज़ विकास की राह पर लाने और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए Intent, Inclusion, Investment, Infrastructure और Innovation 5 चीजें ज़रूरी. पीएम मोदी ने कहा- आज दुनिया का भारत पर विश्वास बढ़ा है, भारत के उद्योग जगत को इसका लाभ उठाना चाहिए. कोरोना संकट पर बोले पीएम मोदी- मुझे भारत की क्षमता और आपदा प्रबंधन, टैलेंट और टेक्नोलॉजी के साथ किसानों और उद्यमियों पर पूरा भरोसा है. पीएम मोदी ने कहा- जब दुनिया में कोरोना वायरस पैर फैला रहा था, तो भारत ने सही समय पर, सही तरीके से सही कदम उठाए, लॉकडाउन को बेहद प्रभावकारी बताया. नॉनस्टॉप 100 में देखें अन्य बड़ी खबरें.

Prime Minister Narendra Modi on Tuesday addressed the Annual Session of Confederation of Indian Industry (CII), Getting Growth Back and assured India Inc that growth in the economy will return soon as the government continues to pursue multiple reforms. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement