scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: अखिलेश-मायावती ने रैली में बीजेपी पर साधा निशाना

नॉनस्टॉप 100: अखिलेश-मायावती ने रैली में बीजेपी पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में पीएम मोदी ने सीएम ममता बनर्जी पर किए करारे वार. ममता बनर्जी को विकास का स्पीड ब्रेकर बताते हुए बताया विश्वासघाती. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों ने दीदी पर भरोसा किया और त्रिपुरा के लोगों ने कुछ इंतजार के बाद बीजेपी पर, दोनों का फर्क आज पूरा देश देख रहा है. पीएम मोदी ने कहा- मां माटी मानुष का नारा देने वाली दीदी ने माटी के साथ किया विश्वासघात, भारत के टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ हैं खड़ी हैं. दूसरी तरफ अखिलेश यादव और मायावती भी देवबंद में हुई अपनी रैली में जमकर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर बरसे. देखिए अब तक की बड़ी खबरें.

On Sunday, PM Narendra Modi, addressed a rally at West Bengal Cooch Behar. He slammed Mamata government over various issues. He said Mamata Banerjee backs anti nationals and that she has betrayed the trust of the people of the state. In other news, Akhilesh Yadav and Mayawati slammed Narendra Modi led BJP government in the joint rally at Deoband in Uttar Pradesh. Watch Nonstop 100 to get the latest updates.

Advertisement
Advertisement