scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: एक देश-एक चुनाव पर मोदी सरकार की पहल

नॉनस्टॉप 100: एक देश-एक चुनाव पर मोदी सरकार की पहल

देश में एक साथ विधानसभा और लोकसभा के चुनाव कराने को लेकर मोदी सरकार ने कदम बढ़ा दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस मुद्दे पर बैठक कर रहे हैं, जिसमें शामिल होने के लिए सभी विपक्षी दलों को न्योता दिया गया है. हालांकि, कांग्रेस-TMC-SP-BSP समेत कई पार्टियां इसका बहिष्कार कर रही हैं. तो वहीं YSR-BJD-TRS जैसी पार्टियां इसमें हिस्सा ले रही हैं. बैठक में एक देश एक चुनाव के अलावा भी कई मुद्दों पर चर्चा होनी है.

Prime minister Narendra Modi held an all party meeting to build a consensus on the idea of One Nation, One Election, a theme which first found mention in the BJP 2014 manifesto and was later voiced by both Modi and BJP chief Amit Shah.

Advertisement
Advertisement