अंतिम दौर का प्रचार खत्म कर केदारनाथ और बद्रीनाथ का आशीर्वाद लेने जाएंगे पीएम मोदी, आज सुबह 9 बजे केदारनाथ का करेंगे दर्शनप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ और 19 मई को बद्रीनाथ जाएंगे. लोकसभा चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पीएम मोदी बाबा केदार से जीत का आशीर्वाद लेंगे. पीएम मोदी आज सुबह 9 बजे केदारनाथ पहुंचने के बाद वहां बनी गुफा में ध्यान करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी आज सोमनाथ मंदिर में करेंगे पूजा पाठ, सुबह 10 बजे सपरिवार अमित शाह सोमनाथ मंदिर जाएंगे. देखें अब तक की बड़ी खबरें.
Prime Mininster narendra Modi is scheduled to visit Kedarnath today ahead of the seventh and last phase of Lok Sabha election. As per schedule, PM Modi to offer prayers at Kedarnath Temple at 9 AM today. He will visit Badrinath on May 19. Also, BJP chief Amit Shah is scheduled to visit Somnath temple along with his family on Saturday. Watch the top headlines here.