पीएनबी में हजारों करोड़ की हेराफेरी को लेकर छापेमारी शुरू, ईडी की टीम पहुंची नीरव मोदी के घर. ईडी की टीम का 9 ठिकानों पर कर रही है छापेमारी . नीरव मोदी के चाचा की कंपनियों के खिलाफ भी जांच. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, इस समय नीरव मोदी है देश के बाहर,सीबीआई ने जनवरी में दाखिल किया था केस अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक में 11500 करोड़ फर्जीवाड़ा करने का आरोप....पीएनबी ने 10 कर्मचारियों को किया निलंबित....