पीएनबी में हजारों करोड़ की हेराफेरी को लेकर छापेमारी जारी, ईडी और सीबीआई की टीम जांच में जुटी. ईडी की टीम 9 ठिकानों पर कर रही है छापेमारी . नीरव मोदी के मामा मेहुल चोक्सी की कंपनियों के खिलाफ भी जांच. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, इस समय नीरव मोदी हैं स्विटरजरलैंड में, 11500 करोड़ फर्जीवाड़ा करने का आरोप.