11 हजार 400 करोड़ के सबसे बड़े घोटाले में बड़ी गिरफ्तारी हुई. पीएनबी के पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी को गिरफ्तार किया गया. पीएनपी का सिंगल विंडो कर्मचारी मनोज खराट भी गिरफ्तार. नीरव मोदी के करीबी हेमंत भट्ट को भी पकड़ा गया. मुंबई में गिरफ्तार पीएनबी कर्मचारी मनोज खराट के ठिकाने पर आजतक की टीम पहुंची. आरोपी नीरव मोदी का कोई सुराग नहीं मिला है. न्यूयॉर्क, हांगकांग या यूरोप में छिपे होने का शक है.