प्रवासी मजदूरों को लेकर बसों पर सियासत तेज, रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना. अदिति सिंह ने किया ट्वीट, हजार बसों की लिस्ट में आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा, कैसा क्रूर मजाक.कांग्रेस विधायक ने लिखा - योगी आदित्यनाथ ने रातों रात बसें लगा कर बच्चों को घर पहुंचाया.यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा, 200 से ज्यादा बसें कबाड़, आपदा के वक्त कांग्रेस कर रही राजनीति.DND फ्लाइओवर पर भी खड़ी दिखी बसें, प्रवासी मजदूरों को ले जाने का इंतजाम.बसों को लेकर यूपी में खींचतान जारी, प्रियंका गांधी के निजी सचिव ने फिर लिखा पत्र . नॉनस्टॉप 100 में देखें अन्य बड़ी खबरें.