scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: बच्चों की मौत पर बीजेपी का हल्ला बोल

नॉनस्टॉप 100: बच्चों की मौत पर बीजेपी का हल्ला बोल

कोटा में अस्पताल में लगातार हो रही बच्चों की मौत गर्माई सियासत. बीजेपी युवा मोर्चा ने किया प्रदर्शन.  स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा का विरोध करने पहुंचे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. कोटा के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा भी आज पहुंच रहे हैं कोटा.  राजस्थान के कोटा में नहीं थम रहा बच्चों की मौत का सिलसिला, मौत का आंकड़ा 104 पर पहुंचा. साल के पहले दिन 3 बच्चों ने दम तोड़ा, गुरुवार को एक बच्चे की मौत. कोटा जाएगी केंद्र की हाई लेवल टीम, जोधपुर एम्स के डॉक्टर और हेल्थ इकोनॉमिस्ट करेंगे पड़ताल.  

The police in Kota has detained around a dozen people who had gathered at the JK Lon Hospital to protest against the death of 100 infants. The protesters, belonging to BJP youth wing Bharatiya Janata Yuva Morcha, raised slogans against the state government. BJYM protest comes a week after Congress staged a dharna against the visit of former health ministers Kalicharan Saraf and Rajendra Singh Rathore, who held the portfolio during the previous BJP government in Rajasthan.

Advertisement
Advertisement