राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को एक हफ्ते के लिए विदेश दौर पर रवाना हुए. राष्ट्रपति कोविंद भारतीय पक्ष को मजबूत करने की रणनीति के तहत आइसलैंड, स्विटरजरलैंड और स्लोवेनिया के दौरे पर गए हैं. वहीं सोमवार को ही श्रीनगर के कई इलाकों में फिर से कर्फ्यू लागू किया गया. मुहर्रम के जुलूस को लेकर यहां के कई इलाकों में एहतियातन सख्ती है, लाल चौक पर सुरक्षा बल ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए. जम्मू-कश्मीर प्रशासन के मुताबिक घाटी में लैंडलाइन सेवा पूरी तरह बहाल, जम्मू, लद्दाख और कुपवाड़ा में मोबाइल सेवा शुरू हुई. अन्य खबरों के लिए नॉनस्टॉप 100 देखिए.
President Ram Nath Kovind begun his week long visit to Iceland, Switzerland and Slovenia from Monday. During the visit, President Kovind is expected to brief the top leadership in those countries on national concerns of India, especially in view of terror incidents this year, including the Pulwama attack. In other news, curfew has been imposed in parts of Srinagar again. Heavy security arrangements have been put in place in view of Muharram processions in the coming days. Also, landlines services have been resumed in many areas in the Valley. Watch Nonstop 100 for the top headlines.