आजाद हिंद सरकार की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आज लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे पीएम मोदी, सरकार देगी नेताजी को सम्मान. पहली बार 15 अगस्त के अलावा किसी और दिन लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे प्रधानमंत्री, मोदी ने तोड़ी परंपरा. समारोह में नेताजी के परिवार के लोगों के साथ-साथ आजाद हिंद फौज के सिपाहियों को भी सरकार ने भेजा न्योता. देखें- ये पूरा वीडियो.
Today PM Modi will join freedom fighters and veterans to unfurl the tricolour from the Red Fort.