लखनऊ पुलिस पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा गला दबाया, मुझे पकड़कर धक्का दिया. लखनऊ में हिंसा भड़काने के आरोपी एसआर दारापुरी से मिलने जा रही थीं प्रियंका-पुलिस पर रोकने का लगाया आरोप. लखनऊ में सीएए का विरोध करने वाले पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी की पत्नी से मिलीं प्रियंका- जताई अपनी संवेदना. 76 साल के एसआर दारापुरी पर पुलिस ने लगाया है हिंसा भड़काने का आरोप, बीमार चल रही हैं उनकी पत्नी. यूपी के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का ट्वीट- झूठ बोल रही हैं प्रियंका, इस नौटंकी की होनी चाहिए निंदा. नॉनस्टॉप 100 में देखें ताजा खबरें.
Congress General Secretary for UP (East) Priyanka Gandhi Vadra met family members of former IPS officer SR Darapuri, who was arrested during protest against Citizenship Amendment Act. Priyanka Gandhi, who was in Lucknow on Friday, accused the Lucknow Police of manhandling her. UP minister Sidharth Nath Singh slammed Priyanka for Lucknow incident and said that she is lying. Watch the top headlines in Nonstop 100.