यूपी में प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा का आज तीसरा दिन, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा. वाराणसी के लिए रवाना होने से पहले रामनगर में शास्त्री मेमोरियल जाएंगी प्रियंका, घर जाकर देंगी पुष्पांजलि. रामनगर से बोट यात्रा करते हुए अस्सी घाट पहंचेंगी प्रियंका, यहां बुनकरों, जैन समाज और महिलाओं के साथ चर्चा. अस्सी घाट के बाद दशाश्वमेध घाट उतरने का कार्यक्रम, यहीं से काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए होंगी रवाना. पुलवामा हमले के 3 शहीदों अवधेश यादव, विशाल पांडे और रमेश यादव के परिवार से मिलेंगी प्रियंका.
Today is the third day of the Ganga Yatra of Priyanka Gandhi. On the third day of her Ganga Yatra, Priyanka Gandhi will visit Varanasi. From Ramnagar, Priyanka Gandhi will reach Assi ghat, where she will meet people from Jain society, bunkaron and women. On her day third of UP mission, Priyanka Gandhi will also go to the Vishwanath Temple. She will also meet the family members of 3 martyrs of the Pulwama attack.