scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: प्रियंका गांधी का PM मोदी पर तंज- जनता का आदर सबसे बड़ा राष्ट्रवाद

नॉनस्टॉप 100: प्रियंका गांधी का PM मोदी पर तंज- जनता का आदर सबसे बड़ा राष्ट्रवाद

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को पूरे दिन चुनाव प्रचार और रोड शो का दौर जारी रहा. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए प्रचार करने अमेठी पहुंचीं प्रियंका गांधी ने राष्ट्रवाद को लेकर बीजेपी पर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने बीजेपी के राष्ट्रवाद पर सवाल उठाते हुए रविवार को कहा कि बीजेपी प्रत्याशियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगना आखिर किस तरह का राष्ट्रवाद है? प्रियंका ने कहा कि मैं ही मोदी में कौन सा राष्ट्रवाद है? राष्ट्रवाद का क्या मतलब है.... इसका मतलब है देशभक्ति और देशप्रेम. देश कौन है....देश की जनता और उसका प्रेम है. अगर आपको सिर्फ अपना ही मोह है तो यह कैसा राष्ट्रवाद है? प्रियंका गांधी ने कहा-जनता का आदर करना ही सबसे बड़ा राष्ट्रवाद है.

Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra, who was in Amethi to campaign for his brother Rahul Gandhi, took a dig at prime minister Narendra Modi over his nationalism narrative. Priyanka said, issues are clear employment, education and health. Nationalism is to solve problems of people. Here, they(BJP) do not listen to people. When they raise their issues, they suppress them. It is neither democracy nor nationalism, said Priyanka.

Advertisement
Advertisement