राहुल गांधी ने शुरू किया 'सेव द कॉन्स्टीच्यूशन' नाम से कैंपेन ... देशभर में कांग्रेस चलाएगी अभियान, तालकटोरा में किया दलित सम्मेलन. राहुल ने पीएम मोदी की किताब को किया कोड, कहा- पीएम ने लिखा है वाल्मीकि समाज पेट के लिए नहीं अध्यात्म के लिए साफ करता है शौचालय ... लेकिन मोदी ने खुद की PM बनने की पूजा. राहुल गांधी का आरोप संवैधानिक संस्थाओं पर सरकार का है दबाव, फिर दोहराया नीरव मोदी और राफेल सौदे पर 15 मिनट सदन में बोलने दें पीएम ... सामने खड़े नहीं रह सकेंगे.