राहुल गांधी का आज कांग्रेस में हुआ राजतिलक ...पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने माथे पर लगाया टीका ... बाद में राहुल ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए भरा पर्चा, ताजपोशी तय...मैदान में कोई दूसरा उम्मीदवार नहीं. राहुल गांधी ने नामांकन के लिए 90 सेट दाखिल किए हर सेट में थे 10-10 प्रस्तावक. राहुल गांधी ने नामांकन का एक खास सेट खुद दाखिल किया ... इसमें सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद और एके एंटनी को बनाया गया था प्रस्तावक.