मुंबई में भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. बारिश की वजह से तिलक नगर और चेंबूर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे की पटरियों पर पुल का हिस्सा गिर गया है. इससे मुंबई में हार्बर लाइन पर रेल सेवा बाधित हो गई है. इस कारण दोनों तरफ से ट्रेनें पूरी तरह से रुक गईं. हालांकि मलबा साफ किया जा चुका है. लेकिन पुल के जरिये अभी सड़क यातायात शुरू नहीं हो पाया है. मुंबई से सटे ठाणे स्टेशन पर भी सैलाब का आतंक. पटरी पर दौड़ने लगी नदियां. नॉनस्टॉप 100 में देखें अब तक की सभी ताजा खबरें.
Heavy rains disrupt normal life in Mumbai. A part of divider of River over bridge has fallen between Tilak Nagar and Chembur disrupting local train services in Harbour line. The debris is being cleared down and the road traffic has been suspended. Waterlogging at Thane Station cause inconvenience to locals. Watch Nonstop 100 for the top headlines.