सुकमा में शहीद हुए 25 जवानों को कुछ देर में दी जाएगी आखिरी विदाई. आज हालातों का जायजा लेने रायपुर जाएंगे गृहमंत्री राजनाथ सिंह. छत्तीसगढ़ के सुकमा में कल नक्सलियों ने खूनी खेल खेला था. ID ब्लास्ट में CRPF के 25 जवान हुए थे शहीद. जबकि, 7 जवान घायल और सात लापता जवान कैंप में लौटे. सुकमा के कालापाथर के पास घात लगाकर 300 नक्सलियों ने हमला किया था. तीन तरफ से CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी को निशाना बनाया था.