गोतस्करी के आरोप में हुई रकबर खान की हत्या पर राहुल गांधी का सीधा पीएम मोदी पर वार, ट्वीट में लिखा- मोदी के क्रूर नए भारत में कुचली जा रही मानवता, नफरत का है बोलबाला. राहुल ने किया सवाल रकबर को अस्पताल पहुंचाने में 3 घंटे कैसे लगे, बीजेपी विधायक ज्ञान देव अहूजा ने भी पुलिस पर रकबर को देर से अस्पताल पहुंचाने का लगाया था आरोप, कहा- पुलिस ने 6 किलोमीटर का सफर 4 घंटे में किया तय. अलवर में गोतस्करी के आरोप में रकबर खान की हुई हत्या पर सियासत गर्म, तहसीन पूनावाला ने सुप्रीम कोर्ट में दी याचिका, 20 अगस्त को होगी सुनवाई.